राज्य समाचार

उत्तराखंड आन्दोलन कारियों को नौकरियों में दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलना चाहिये:कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा।

देहरादून,, 2 अक्टूबर 2023 को “गांधी जयंती” के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गांधी पार्क देहरादून स्थित, महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस दौरान मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री बहुगुणा ने कहा कि, अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी द्वारा देश की आजादी में दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके विचार, कर्म और आदर्श आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हैं। महात्मा गांधी जी के सिध्दांतों और आदर्शों का अनुसरण कर ही हम देश को आगे बढ़ा सकते हैं।

तत्पश्चात केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कचहरी स्थित शहीद स्थल पर पहुंचे और पृथक उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए,आंदोलन कारियों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शहीद स्थल के समीप उत्तराखंड आंदोलन मंच द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, पृथक राज्य आंदोलनकारियों के शहादत से उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है। उनके त्याग तपस्या और बलिदान के लिए हम सदैव उनके ॠणि रहेंगे।

आन्दोलन कारियों के क्षैतिज आरक्षण का जिक्र करते हुए श्री बहुगुणा ने कहा कि, चिन्हित उत्तराखंड आन्दोलन कारियों को नौकरियों में दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलना चाहिये। क्षैतिज आरक्षण लागू करने में आ रही कानूनी अड़चनों को दूर करने और नौकरियों में आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। श्री बहुगुणा ने आंदोलन कारियों को आश्वासन दिया कि, आंदोलनकारी को नौकरियों में क्षैतिज आरक्षण के मामले को आगामी विधानसभा सत्र में अवश्य पेश किया जाएगा। जिससे आंदोलनकारियों को जल्दी से जल्दी नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिल सके।

Related posts

जी-20 कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

मूल निवास की मांग को एक बार उत्तराखंडियों का होगा हल्ला बोल

Dharmpal Singh Rawat

टिहरी: झाड़ियों में मिला शिक्षक का शव, हत्या की आशंका

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment