राज्य समाचार

1994 के मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

देहरादून 03 सितंबर 2023,

उत्तराखण्ड में राज्य आंदोलनकारी संगठनों ने 1994 के मसूरी गोलीकांड के शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर 2 सितम्बर 1994 के मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मसूरी में शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित भी किया।ूे

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 सितम्बर 1994 में मसूरी गोलीकांड की घटना हमेशा हमारे स्मरण में रहेगी। पुलिस की तानाशाही एवं हटधर्मिता को सबने देखा, जो उस समय की सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से करवाया। इस गोलीकाण्ड में हमारे 6 आन्दोलनकारी शहीद हो गए और दर्जनों घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में हमारी मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों को पूरा करने के लिए हम सबको प्रदेश के विकास में मिलकर योगदान देना होगा।

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संगठनों ने देहरादून के शहीद स्मारक परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मसूरी गोलीकांड की बरसी व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रणजीत सिंह वर्मा की पुण्यतिथि पर राज्य आंदोलनाकरियों ने याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने कहा राज्य आंदोलनकारी पहाड़ का पानी पहाड़ की जवानी व पलायन रोकने को लगातार मांग कर रहे हैं। जरूरी है कि बलिदानियों के सपनों को पूरा किया जाए। अशोक वर्मा ने कहा कि आज दिन भुलाया नहीं जा सकता। राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पर स्वीकृति का राज्य आंदोलनकारियों ने स्वागत किया है। कहा कि अब विधेयक को राजभवन की संस्तुति प्रदान कर अधिसूचना जारी किया जाए। शहीद स्मारक स्थित हाल में राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच के संयोजक प्रदीप कुकरेती ने कहा कि राजकीय सेवा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को विधेयक पारित किया गया। विभिन्न पदों पर सरकार भर्ती कैलेंडर जारी करने वाली है इससे पहले आरक्षण का लाभ दिया जाए।

Related posts

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण मण्डित करने से उठे विवाद पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने के निर्देश।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून : भारी बारिश से हुआ जलभराव, SDRF का राहत एवं बचाव कार्य जारी

Dharmpal Singh Rawat

खेलों में पदक लाने वाले नौ खिलाड़ी बने वन दरोगा, दो क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment