राज्य समाचार

सिलक्यारा सुरंग में फंसे 40 लोगों को सकुशल बाहर निकालना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

देहरादून,   आज उत्तरकाशी के सिलक्यारा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने औचक निरीक्षण किया। सिलक्यारा में सुरंग धंसने से वहां करीब 40 लोग फंस गए हैं। निरीक्षण के दौरान श्री धामी ने कहा कि सुरंग में फंसे 40 लोगों को सकुशल बाहर निकालना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है।

घटना के बाद से ही लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री ने आज पूर्वाह्न सिलक्यारा पहुंचकर मौके का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचाव एवं राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए, इसके लिए लगातार निगरानी की जाए। उन्होंने सुरंग में पहुंचकर अधिकारियों से हादसे के संबंध में पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग में मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, रेलवे और विशेषज्ञों की टीम मौके पर जुटी है। सुरंग में फंसे लोग पूरी तरह ठीक हैं और उनसे बात भी हो रही है। उन्होंने प्रभावितों के परिजनों को आश्वस्त किया कि सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए राज्य और केंद्र सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रेलमंत्री ने भी इस संबंध में हमसे बात की है। प्रधानमंत्री ने बचाव और राहत कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए प्रदेश सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह आश्वस्त हूँ कि सुरंग में चल रहा रेस्क्यू जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और वहां फंसे सभी 40 लोगों को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

Related posts

पर्यटन मंत्री ने घोड़ा खच्चर संचालकों को लाइसेंस जारी करने के संबंध में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए।

कांग्रेस हाईकमान ने हरक को राजस्थान चुनाव की दी जिम्मेदारी

Dharmpal Singh Rawat

जनसुनवाई कार्यक्रम” में आज 112 शिकायतें प्राप्त: त्वरित संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने दिए कार्यवाही के निर्देश।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment