क्राइम समाचार

एसआईटी ने नोवस लैब के मैनेजर से घंटों पूछताछ की

 

कुंभ में कोरोना जांच के नाम पर हुए घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने अब सभी लैबों की जांच करनी शुरू की

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

हरिद्वार। कुंभ में कोरोना जांच के नाम पर हुए घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने अब सभी लैबों की जांच करनी शुरू कर दी है। पहले दिन एसआईटी ने हरिद्वार की नोवस लैब के मैनेजर से घंटों पूछताछ की। नोवस लैब ने कुंभ मेले के अलावा जिलास्तर पर भी जांच की थी।

घोटाले की शिकायत आने के बाद अब तक एसआईटी टीम ने मैक्स फर्म की ओर से नलवा लैब हिसार व डॉक्टर लाल चंदानी लैब दिल्ली के टेंडर की जांच की थी। जबकि इसके अलावा 10 और लैब ने कुंभ में टेस्टिंग की थी। जांच में घोटाला पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था। अब दूसरे नंबर अत्याधिक जांच करने वाली नोवस लैब से पूछताछ शुरू हो चुकी है। इस लैब ने हरिद्वार के 10 स्थानों में जांच की थी। करीब 56 हजार जांच नोवस लैब ने की है।

बुधवार की दोपहर को एसआईटी टीम ने लैब की ओर से कुंभ मेले में कामकाज देखने वाले मैनेजर को नोटिस देकर बुलाया और घंटों पूछताछ की। जांच करने की प्रक्रिया से लेकर पोर्टल पर अपलोड और आईडी के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा रुड़की की एक और लैब से एसआईटी पूछताछ कर सकती है।

एसआईटी के अधिकारियों का कहना है कि सभी लैबों की जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस नोवस लैब के कर्मचारियों के अलावा कई अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है। जबकि कई अन्य लैब को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है।

Related posts

टीमों ने 50 स्थानों से अतिक्रमण हटाये:जुर्माना भी लगाया।

Dharmpal Singh Rawat

बनभूलपुरा: घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दी गयी दबिश

Dharmpal Singh Rawat

दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तारी पर रोक के लिए विधायक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की

Leave a Comment