राज्य समाचार

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग विदेश मे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा।

देहरादून 21 जून 2023,

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में कुशल श्रेणी के इच्छुक अभ्यर्थियों को विदेश में उपलब्ध रोजगार अवसरों से जोड़े जाने हेतु विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अन्तर्गत वर्तमान में भारत-जापान तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को जापान देश में केयर क्षेत्र में रोजगार के अवसरों उपलब्ध है।

इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत केयर गिवर जाॅब रोल हेतु  ए.एन.एम. , जी.एन.एम., बी.एस.सी. नर्सिंग योग्यताधारी अथवा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, होम हेल्थ ऐड  अथवा आयुष एक वर्षीय योग डिप्लोमाधारी आयु सीमा 21-27 वर्ष, सुयोग्य अभ्यर्थी की दशा में ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष तक विचार किया जा सकता है। अभ्यर्थी सामान्य आंग्ल भाषा समझने एवं बोलने में समर्थ हो। चयन प्रक्रिया के 1- एमसीक्यू बेस्ट एप्टीट्यूड टेस्ट 2- लैंग्वेज एफिशिएंसी टेस्ट 3- पर्सनल इंटरव्यू   तीन चरण है तीन चरण उत्तीर्ण करने के उपरांत अभ्यर्थी को जापानी भाषा का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कुल प्रशिक्षण लागत का 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु राज्य सरकार द्वारा लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।

इच्छुक अभ्यर्थी विदेश रोजगार से जुड़ने हेतु उत्तराखण्ड सरकार के अपणि सरकार पोर्टल https://eservices-uk-gov-in  पर  सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत Overseas Employment Registration पर जाकर अपना पंजीकरण निःशुल्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, देहरादून अथवा दूरभाष नम्बर 0135-2653665 एवं 9758186484 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Related posts

हंस फाउण्डेशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹11 करोड़ का चैक सौंपा।

Dharmpal Singh Rawat

जनसुनवाई कार्यक्रम” में आज 112 शिकायतें प्राप्त: त्वरित संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने दिए कार्यवाही के निर्देश।

Dharmpal Singh Rawat

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने समाजसेवियों को सम्मानित किया

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment