शिक्षा

“शिक्षा से उद्यमिता” से नई पीढ़ी का सशक्तिकरण।

देहरादून 06 सितंबर 2023

दिल्ली: राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के लक्ष्यों एवं नीतियों के अनुरूप नई पीढ़ी को कुशल उद्यमी बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने सोशल मीडिया बहुराष्ट्रीय कंपनी मेटा के साथ एक समझौता किया है। दोनों मंत्रालयों एवं मेटा के बीच हुई इस ‘शिक्षा से उद्यमिता: छात्रों, शिक्षकों और उद्यमियों की एक पीढ़ी का सशक्तिकरण’ नामक समझौते के तहत अगले 3 वर्षों में 5 लाख उद्यमियों को डिजिटल मार्केंटिंग स्किल की ट्रेनिंग मेटा द्वारा दी जाएगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की तरफ से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एआईसीटीई और राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान ने मेटा के साथ आशय-पत्र गत दिवस नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान साझा किए गए। मेटा द्वारा इस समझौते के तहत उद्यमियों और स्टार्ट-अप को 7 क्षेत्रीय भाषाओं में डिजिटल मार्केटिंग स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी जानी है। पांच लाख उद्यमियों को डिजिटल मार्केटिंग स्किल ट्रेनिंग के लिए मेटा के साथ हुए करार को लेकर केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह पहल भारत को दुनिया की कौशल राजधानी बनाने और हमारी ‘अमृत पीढ़ी’ को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ‘एजुकेशन टू एंटरप्रेन्योरशिप’ साझेदारी एक गेम-चेंजर है, जो डिजिटल स्किलिंग को जमीनी स्तर तक ले जाएगी। यह हमारे प्रतिभा पूल की क्षमताओं का निर्माण करेगा, छात्रों, युवाओं, कार्यबल और सूक्ष्म-उद्यमियों को भविष्य की प्रौद्योगिकियों के साथ सहजता से जोड़ेगा और हमारी अमृत पीढ़ी को नए युग के समस्या समाधानकर्ताओं और उद्यमियों में बदल देगा।

शिक्षा से उद्यमिता तक’ अभियान के तहत मेटा के साथ एनआईईएसबीयूडी, एआईसीटीई और सीबीएसई द्वारा साझा किए आशय पत्र में अमृत पीढ़ी को नए युग का उद्यमी बनाने की योजना, 5 लाख उद्यमियों को मेटा द्वारा डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग देने संबंधी मुख्य विषय हैं। यह ट्रेनिंग अगले तीन माह तक सात क्षेत्रीय भाषाओं में होगी।

 

 

Related posts

बड़ा फ़ैसला: साल में दो बार होगी अब बोर्ड परीक्षा, बेस्ट मार्क्स माने जाएंगे फाइनल

Dharmpal Singh Rawat

हल्द्वानी : बार-बार शराब पीकर कालेज पहुंचते थे प्रोफेसर, अन्य डिग्री कालेज में किया अटैच

Dharmpal Singh Rawat

मेधावी छात्रों को मिलेगा दून स्कूल में निशुल्क पढ़ने का मौका, 14 जुलाई को होगी परीक्षा

Leave a Comment