राजनीतिक

SKM once again returned to power in the state with a thumping majority in the Sikkim Assembly

सिक्किम, निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा एसकेएम ने सिक्किम विधानसभा में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में वापसी की है। चुनाव में सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा एसकेएम ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटों पर जीत हासिल की है।

सिक्किम विधानसभा में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के तेनजिंग नोरबू लाम्था, श्यारी विधानसभा सीट जीतने वाले एक मात्र प्रत्याशी हैं। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की इस आंधी में तेनजिंग नोरबू लाम्था ने डटकर मुक़ाबला किया। तेनजिंग ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के कुंगा नीमा लेप्चा को 1314 वोटों के अंतर से हराया ।

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने दजोंगू विधानसभा सीट से शानदार जीत हासिल की है. जीत के बाद उन्होंने कहा, “मैं उन सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे भारी अंतर से जिताया. मैं अपने पार्टी अध्यक्ष का भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे टिकट दिया।

SKM once again returned to power in the state with a thumping majority in the Sikkim Assembly.

Related posts

लद्दाख: सड़क दुर्घटना में हुए शहीदों को उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दी श्रद्धांजलि

Dharmpal Singh Rawat

डोईवाला विधानसभा सीट से भाजपा ने वरिष्ठ नेता बृजभूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: पुलिस सब इंस्पेक्टर और इन पदों की भर्ती का खास अपडेट

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment