राजनीतिक

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्टिंग मामले की अगली तारीख 15 जुलाई।

देहरादून 04 जुलाई 2023,

2016 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी में बड़ा दलबदल हुआ। जिसमें कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, केबिनेट मंत्री अमृता रावत सहित 11 विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इस घटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कांग्रेस की सरकार बचाने के प्रयासों के बीच विवादित स्टिंग मामला चर्चित हुआ। जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की गई। लम्बे समय तक ठंडे बस्ते में रहने के बाद पिछले दिनों सीबीआई ने उमेश शर्मा, मदन बिष्ट, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को नोटिस जारी किया था।

सीबीआई के नोटिस पर स्‍टिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, और विधायक मदन बिष्ट के अधिवक्ता विवेक गुप्ता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के अधिवक्ता एसएस रावत कोर्ट में उपस्थित हुए। इस दौरान सीबीआइ स्पेशल जज धर्मेंद्र सिंह अधिकारी की कोर्ट ने अगली तारीख 15 जुलाई तय की। अब वॉइस सेंपल को लेकर 15 जुलाई को सभी अपना पक्ष रखेंगे । सीबीआइ ने नोटिस में स्वयं या अधिवक्ता के पेश होने के आदेश दिए थे।

Related posts

करन माहरा आगामी 10 अक्टूबर को हरिद्वार में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर सत्याग्रह करेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

Dharmpal Singh Rawat

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव तारीखों की घोषणा:12 नवंबर को मतदान होंगे।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment