राज्य समाचार

सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विशेष ध्यान दें।

देहरादून 25 जून 2023,

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में सूचना निदेशालय में विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें महानिदेशक ने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग को अपने नाम के अनुरूप सरकार की योजनाओं की सूचना तेज गति से आदान प्रदान करने तथा सरकार और मीडिया का समन्वय बनाते हुए लोक सम्पर्क का कार्य करना होगा।

सूचना महानिदेशक ने कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए और सोशल मीडिया के माध्यम से भी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को जनमानस तक पहुंचाया जाए।

इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना आशीष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान, डाॅ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव,रवि बिजारनियां, सहायक निदेशक श्रीमती अर्चना सहित सभी जनपदों के सूचना अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

सावधान: पार्सल के माध्यम से हो रहे फ्रॉड, एसटीएफ ने जारी करी साइबर एडवाइजरी

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून: SSP ने की अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध की गोष्ठी

Dharmpal Singh Rawat

गणतंत्र दिवस की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment