मौसम राज्य समाचार

गर्मी ही गर्मी, 30 दिनों में 20 दिन तापमान 40 पार, जानिए क्यों

 

उत्तराखंड इस बार भीषण गर्मी की चपेट में है। हैरत की बात है कि देहरादन, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश में बीते 30 दिनों में 20 दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, साइक्लोन से बदले पैटर्न की वजह से उत्तराखंड में बेहद गर्म हवाएं चल रही हैं।मौसम विभाग के पिछले दस साल के आकलन में हर वर्ष महज तीन से चार दिन ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, दून में 17 से 31 मई के बीच तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा और एक जून से 15 जून तक दस बार इतना गर्म रहा।

 

मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा तापमान होने पर लू की स्थिति बनती है। सामान्यत मई-जून में तीन से चार बार तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाता था, इस बार दून में एक माह में 20 दिन ऐसी स्थिति रही।

 

इस बार गर्मी के कई रिकॉर्ड टूटे। 31 मई को 43.3 डिग्री तापमान पहुंचा, जो मई का ऑल टाइम रिकार्ड बना। जून महीने में 14 तारीख को तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा। ऐसे में लोगों का भीषण गर्मी से बुरा हाल हो गया है।

 

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट के अनुसार, बेहताशा गर्मी से पेट, डिहाईड्रेशन, स्किन और आंखों की समस्या हो रही है। जब लू चले तो बाहर न निकलें। शरीर में पानी की कमी नहीं हो। खूब पानी पिएं।

 

उत्तराखंड में तापमान बढ़ने की यह वजह बताई गई

मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, साइक्लोन से बदले पैटर्न की वजह से उत्तराखंड में बेहद गर्म हवाएं चल रही हैं। बारिश नहीं हुई है। ऐसे में तापमान बढ़ रहा है। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल कहते हैं कि पेड़ों के कटान, अनियोजित विकास से यह स्थिति पैदा हुई है। पेड़ों के कटान पर रोक लगे, पौधरोपण को जन आंदोलन बनाएं। उनकी निगरानी को सख्त पॉलिसी बनाई जाए। अन्यथा आने वाले दिन और चिंताजनक होंगे।

Related posts

बदरीनाथ पर दिए बयान पर स्वामी अच्युतानंद ने स्वामी प्रसाद के खिलाफ दी तहरीर

Dharmpal Singh Rawat

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवार संग पूजा के लिए पहुंचे जागेश्वर धाम

Dharmpal Singh Rawat

खटीमा: बीबीए के छात्र का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment