खेल समाचार

विशेष ओलंपिक- ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए 198 एथलीटों का भारतीय दल बर्लिन रवाना।

देहरादून 14 जून 2023,

विशेष ओलंपिक विश्व खेलों में भाग लेने के लिए 198 एथलीटों सहित 280 सदस्यों वाला भारतीय दल 12 जून को बर्लिन, जर्मनी के लिए रवाना हुआ। भारतीय टीम ने रवाना होने से पूर्व, 8 जून को विदाई समारोह के विशेष अवसर पर केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर से भेंट की।

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने विशेष ओलंपिक में भारतीय दल की भागीदारी के लिए 7.7 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। इस आयोजन के लिए अब तक स्वीकृत धनराशि के मामले में यह उच्चतम राशि है।

इस विश्व आयोजन की तैयारी के लिए टीम ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के एक तैयारी प्रशिक्षण शिविर में भी भाग लिया। इन विशेष ओलंपिक खेलों में 190 देशों के 7 हजार से अधिक एथलीट भाग लेंगे।

17 से 25 जून तक आयोजित होने वाले व्यापक स्तर के इस वैश्विक खेल आयोजन में भारतीय एथलीट 16 विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में पदक हासिल करने के लिए मुकाबला करेंगे।

 

 

Related posts

India win T20 World Cup 2024, stun South Africa by 7 runs in final

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों का अधिकृत ध्वज किया ग्रहण

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेअवनी लेखड़ा और निशानेबाज श्रीहर्ष देव रेड्डी को स्वर्ण पदक जीतने को पर शुभकामनाएं दी हैं।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment