राष्ट्रीय समाचार

सुप्रीम कोर्ट में 22 मई से दो जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश:अवकाशकालीन पीठ ‘हाइब्रिड मोड में सुनवाई करेगी।

देहरादून 16 मई 2023,

सुप्रीम कोर्ट में 22 मई से दो जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान केवल अत्यावश्यक मामलों पर सुप्रीम कोर्ट की अवकाशकालीन पीठ ‘हाइब्रिड मोड (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरीके)’ में सुनवाई करेगी। ताकि वकील विभिन्न स्थानों से पेश हो सकें।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को बताया कि अवकाशकालीन पीठ नई याचिकाओं को विचारार्थ स्वीकार करने से संबंधित सुनवाई ‘हाइब्रिड मोड’ में करेगी, जहां वकील व्यक्तिगत रूप से और वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई में हिस्सा ले सकते हैं। पीठ ने कहा, ‘अगर कोई कहीं और जाना चाहता है और वहां से सुनवाई में हिस्सा लेना चाहता है, तो आपका स्वागत है… केवल एक शर्त है कि वकील ठीक से कपड़े पहने हों। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि लगभग 300 नए मामलों, जिन पर मौजूदा समय में सुनवाई नहीं हो सकी है, उन्हें अवकाश कालीन पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा।

Related posts

हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 और चैत्र नवरात्रि आज से प्रारंभ।

Dharmpal Singh Rawat

19kg कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “मन की बात’ के 100वां संस्करण।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment