निर्वाचन

Suvidha Portal and C-Vigil App to ease and simplify the election process.

उत्तराखंड, लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए, जनसभाओं , जुलूस की अनुमतियां, हेलीकॉप्टर की अनुमतियां, वाहनों की अनुमति, पोस्टर, बैनर अवं अन्य अनुमतियां सुविधा ऐप के माध्यम से प्राप्त कर रहे हैं। चुनाव संबंधी प्रेस ब्रीफिंग में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम और सरल बनाने के लिए विभिन्न ऐप और पोर्टल तैयार किए गये हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में सुविधा पोर्टल के माध्यम से अभी तक 2121 अनुमतियों के लिए अनुरोध प्राप्त हुए। उसमें से 1721 अनुमतियां प्रदान की जा चुकी हैं। 360 अनुमतियां पूर्ण दस्तावेज न होने अथवा निर्धारित प्रारूप पर न होने के कारण निरस्त की गई हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सी विजिल ऐप में भी राज्य की अच्छी प्रगति है। उत्तराखण्ड देश के शीर्ष तीन राज्यों में अपनी कार्रवाई प्रदर्शित कर रहा है। अभी तक सी विजिल ऐप पर 17 हजार 377 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। उसमें से 16 हजार 800 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सर्विस वोटर के लिए 93 हजार 187 इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) जारी किए गए थे। उसमें आवेदनों को डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2024 थी। 89 हजार 47 आवेदन डाउनलोड किए गए।

 

 

Related posts

Prime Minister Modi’s statement was a big slap on those raising questions on EVMs, starting a political battle.

Dharmpal Singh Rawat

889 candidates for 58 parliamentary constituencies in 8 states/union territories in the sixth phase of Lok Sabha elections 2024.

Dharmpal Singh Rawat

Prime Minister Narendra Modi filed his nomination papers for the third time from Varanasi Lok Sabha seat of Uttar Pradesh.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment