दुर्घटना पुलिस राज्य समाचार

टिहरी: ऋषिकेश-श्रीनगर पर गूलर के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान

आज सुबह करीब 03:00 बजे पुलिस चौकी ब्यासी, थाना मुनि कीरेती द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि एक उत्तराखंड नंबर का मैक्स वाहन जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा था जिसमें चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे, अनियंत्रित होने से मालाकुंठी पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गंगा नदी की ओर खाई में गिर गया है।

 

सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण तथा पोस्ट ब्यासी से SI नीरज चौहान के हमराह SDRF रेस्क्यू टीमें मय आवश्यक उपकरणों के त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन हेतु घटनास्थल पर पहुँची।

 

SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे, प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू अभियान चलाते हुए 05 घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया।

 

रेस्क्यू किए गए यात्रियों द्वारा बताया गया कि वे सभी लोग अलग-अलग स्थानों के रहने वाले है एवम् विगत रात्रि को सोनप्रयाग से एक मैक्स गाड़ी में बैठे थे। प्रातः लगभग 03:00 बजे के करीब मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गाड़ी लुढ़कते हुए सीधे नदी में जा गिरी।

 

घायलों का विवरण:-

 

1 बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली उम्र 46 वर्ष

2 – आकाश पुत्र तेज सिंह उम्र 22 वर्ष

3 – प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह

निवासी शाहपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष

4 – रोशन कुमार पुत्र सुबोध उम्र 25 वर्ष निवासी नालंदा बिहार

5- हरियाणवी वाइफ ऑफ रवि सिंह निवासी हैदराबाद उम्र 25 वर्ष

 

चालक सहित अन्य 6 लोग जिनकी तलाश जारी है जिनका नाम रेस्क्यू किए गए यात्रियों के द्वारा नाम पता इस प्रकार बताया गया हैं:-

 

1- अभिजीत त्यागी निवासी भोजपुर भजन गढ़ दिल्ली

2- अतुल सिंह उत्तर विनोद निवासी शिवपुरी बिहार

3 – अक्षय कुमार पुत्र मनोज सिंह निवासी बिहार

4 – सौरभ कुमार

5 – रवि पुत्र अज्ञात हैदराबाद

6- मैक्स चालक नाम पता अज्ञात

 

मौके पर एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Related posts

उत्तराखंड: लंबे समय बाद फिर सामने आये कोरोना के 02 मामले

Dharmpal Singh Rawat

अल्मोड़ा: सोमेश्वर में बादल फटा, कई घरो को हुआ नुकशान

Uttarakhand News: Nine-member Coordination Committee Will Raise Voice Of Farmers Against Agriculture Law – कृषि कानून का विरोध: उत्तराखंड में किसानों की आवाज बुलंद करेगी नौ सदस्यीय तालमेल कमेटी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment