राजनीतिक

The Constitution of India is not just a book. It contains the ideology and thinking of India. Rahul Gandhi.

दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक जनसभा में कहा , भारत का संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है। इसमें हिंदुस्तान की विचारधारा व सोच है। अंबेडकर, गांधी, नेहरू और लोगों ने इस संविधान को बनाया है। संविधान की सोच बुद्ध भगवान् बुद्ध, नारायण गुरु जी , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , फूले जी की है।

राहुल गांधी ने भाजपा पर संविधान बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि , ये किसी न किसी दिन अंबेडकर जी की सोच और संविधान को फाड़कर फेंक देंगे, भाजपा के नेता कहते हैं कि अगर, हमारी सरकार आ गई तो इस संविधान को रद्द कर देंगे। बदल देंगे। फाड़कर फेंक देंगे। और मैं भाजपा व आरएसएस के लोगों से कहना चाहता हूं कि आपके बस की नहीं है। आपके सामने हिंदुस्तान के करोड़ों लोग और कांग्रेस पार्टी खड़ी है। और आपने करने की कोशिश की तो देखों क्या होता है। संविधान से आरक्षण निकलता है। संविधान से चुनाव होता है। पब्लिक सेक्टर निकलता है। जो भी आपको मिला है इस संविधान ने आपको दिया है। और यह हिंदुस्तान के गरीब लोगों की मेहनत से बना है। इसलिए इसको हम कभी नहीं मिटने देंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा, मोहन भागवत जी का वीडियो आया था उसमें वह कहते है कि आरक्षण से देश को नुकसान होता है। हमने अपने घोषणा पत्र में साफ कह दिया है कि यह जो 50 प्रतिशत की लिमिट है उसे भी हटा देंगे। इससे ज्यादा आरक्षण देंगे।

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वक्तव्य, ‘परमात्मा ने मुझे ऊपर से मिशन के लिए भेजा है’ पर तंज कसा, और कहा ‘देश के पीएम इंटरव्यू में खुलकर कहते है कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। जैसे आप सब हिंदुस्तान की जनता सारे-सारे जीव जो बायोलॉजिकल है उनको मोदी कहते हैं कि आप सब बायोलॉजिकल नहीं हों। मुझे परमात्मा ने ऊपर से मिशन के लिए भेजा है। सड़क पर कोई कह दे तो लोग उसे कहेंगे कि भैया अपना काम करो, लेकिन उनकी पार्टी के लोग वाह-वाह करते हैं।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अडानी-अंबानी को जो चाहिए मोदी जी दो मिनट में कर देते हैं। रेल, एयरपोर्ट सब दे देते हैं। और गरीब जनता हाथ जोड़कर सड़क, शिक्षा और कर्ज माफी मांगे तो मोदी सिर्फ देखते रहते है। मोदी जी ने 16 लाख करोड़ रुपये अरबपतियों का माफ किया है। ये 24 साल के मनरेगा के बजट के बराबर पैसा है। 24 बार किसान का कर्जा माफ कर दो, उतना पैसा मोदी जी अरबपतियों को दिया है। कांग्रेस नेता ने अपने संबोधन में कहा, हम अग्निवीर स्कीम को फाड़कर कूड़ेदान में फेंकने वाले हैं। यह सेना के खिलाफ और देशभक्तों के खिलाफ है। दो अलग-अलग बलिदानी तैयार कर रहे है। एक को सभी सुविधाएं मिलेगी। दूसरी ओर कुछ नहीं मिलेगा। यह मोदी लाए। सेना नहीं लाई। इसे हम खत्म करने जा रहे है।

मोदी जी ने दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन छोटी रोजगार नोटबंदी और जीएसटी से बंद करा दिया। हिंदुस्तान की फैक्ट्री बंद पड़ी हैं। छोटे बिजनेस बंद पड़े हैं। यह सब हमें बदलना है। जनता की जेब में पैसा डालना है। तो इसके पीछे सोच है। अब हम आपकी जेब में पैसा डालना चाहते हैं। युवाओं के लिए भी हम यह काम करने जा रहे है।

The Constitution of India is not just a book. It contains the ideology and thinking of India. Rahul Gandhi.

Related posts

देश का हर राज्य एक दूसरे से जुड़े और साथ-साथ आगे बढ़े, यही हमारा संकल्प है: राहुल गांधी।

Dharmpal Singh Rawat

राज्य के नगर निगमों में इस बार मेयर पद के आरक्षण में होगा ये बदलाव

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस पार्टी युवाओं की ध्वजवाहक बनकर सड़क से लेकर सदन तक भाजपा सरकार की ईट र्से ईंट बजाएगी:करन माहरा

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment