राजनीतिक राज्य समाचार

देश की आजादी और विकास में सिखों के योगदान को शब्दो से व्यक्त नही किया जा सकता: सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में आयोजित युवा सिख सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद से हजारों सिख शामिल हुए। इस दौरान सिख समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि देश की आजादी और विकास में सिखों के योगदान को शब्दो से व्यक्त नही किया जा सकता है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के ध्येय वाक्य को जीवंत करने का कार्य सिख समुदाय कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तराई को बसाने में सिख समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सिखों के उत्थान के लिए अनेक फैसले लिए है। उत्तराखंड सरकार द्वारा आनंद कारज एक्ट लागू किया जा रहा है।

इस एक्ट के लागू होने के बाद विदेश जाने वाले सिख युवकों को प्रमाण पत्र और अन्य प्रक्रिया से मुक्ति मिल जाएगी।सिख सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री बलदेव सिंह ओलख ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा सहित कई विधायक शामिल हुए।

Related posts

कांग्रेस की दशकों से एक ही पॉलिसी रही है, चुनाव में बड़े-बड़े वादे करो, सरकार बनाओ, फिर वादे पूरे नहीं, घोटाले-भ्रष्टाचार करो।

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेसियों ने जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव

Mallikarjun Kharge claims victory of India alliance

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment