राष्ट्रीय समाचार

The first session of the 18th Lok Sabha begins on 24 June.

दिल्ली , 24 जून को 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट में शामिल मंत्री संसद सदस्यता की शपथ लेंगे। इसके बाद अन्य नवनिर्वाचित संसद सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे।प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब उन्हें शपथ दिलाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए की लगातार तीसरी बार केन्द्र में सरकार बनी है। प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में 58 लोकसभा के सदस्य हैं। 13 राज्यसभा के सदस्य और एक मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। रवनीत सिंह बिट्टू को छ: महीने के भीतर लोकसभा अथवा राज्य सभा का सदस्य बनना जरूरी है। अन्यथा उनको मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।. पीएम मोदी और उनके मंत्रियों के बाद अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार राज्यवार सांसदों को शपथ दिलायी जाएगी। संसद के इस सत्र में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा।

संसद सत्र के पहले दिन 24 जून को 280 नवनिर्वाचित संसद सदस्य शपथ लेंगे। 25 जून को 264 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे। इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। 28 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

The first session of the 18th Lok Sabha begins on 24 June.

 

 


Deprecated: substr(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-content/themes/pennews/inc/extras.php on line 1337

Related posts

कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में “ए न्यू इकोनॉमिक विजन फॉर इंडिया” मसौदा प्रस्ताव पेश।

Dharmpal Singh Rawat

1 अक्टूबर से मर्ज हुए बैंकों की चेक बुक अमान्य हो जाएगी

Dharmpal Singh Rawat

भारत सरकार ने गेहूं की जमाखोरी, कालाबाजारी तथा सट्टेबाजी तथा बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए भंडारण सीमा घटाई।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment