क्राइम समाचार देहरादून राज्य समाचार

नेहरू ग्राम में फायरिंग और हत्या का ये हैं असली कारण

 

देहरादून रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरू ग्राम इलाके में हुई फायरिंग मामले ने तूल पकड़ लिया है। बडी संख्या में जनता जहाँ सडकों पर विरोध करने उतर आई है वहीं स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौके पर पंहुच गये है। दरअसल हत्या की असल वजह को लेकर अब तश्वीर साफ होने लगी है।

 

दरअसल रवि बडोला की एक कार सफारी स्टोर्म जिसे की देवेंद्र शर्मा उर्फ भारदाज ने 4 लाख रूपये में बेचने का दावा किया था लेकिन यह कार 3 लाख 50 हजार रूपये में ही बिकी। कल रात देवेंद्र शर्मा से रवि ब़डोला अपने अन्य दो साथियों के साथ कार वापिस लेने जा रहा था जैसे ही देवेंद्र शर्मा को ये सूचना मिली उसने दूसरे राज्य के हमलावर बुला लिये और रवि बडोला व उसके दोस्तों पर फायरिंग करवा दी। रवि बडोला का शव नाले के निकट से सुबह बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तीन आरोपी अरेस्ट कर लिये है हलांकि इस बात की भी कोई आधिकारिक जानकारी नही है।

 

देवेंद्र शर्मा उर्फ भारदाजचर्चायें है कि राजधानी देहरादून के रायपुर नेहरूग्राम व आसपास देंवेंद्र शर्मा के नाम की हुकूमत चलती है।कई रेहडी ठेले वालों को मनमाने तरीके ब्याज पर पैसे देना फिर न मिल पाने पर उनका हर स्तर पर उत्पीडन करना गाडियों की सेल परचेज में भी कई प्रकार की मनमानी और फर्जीवाडे की चर्चायें आम है।

Related posts

उत्तराखंड मंत्रीमंडल की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री ने इस्लामिक त्योहार ईद-उल-अजहा पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून: भू-माफियों पर कसेगा शिकंजा, जिला प्रशासन ने तय किया प्लान

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment