राष्ट्रीय समाचार

This is the victory of unwavering loyalty to the Constitution of India. This is the victory of the promise of a developed India, this is the victory of 140 crore Indians. Prime Minister Modi.

दिल्ली , एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय दिल्ली से जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा जनता ने भाजपा और एनडीए पर पूर्ण विश्वास जताया है। कहा कि आज की यह विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है। यह भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है। ये विकसित भारत के प्रण की जीत है यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत है।

ओडिशा विधानसभा चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि महाप्रभु जगन्नाथ की भूमि पर पहली बार भाजपा के मुख्यमंत्री बनेंगे, पीढ़ियों तक उन्होंने इस पल का इंतजार किया। तेलंगाना में हमारी संख्या दोगुनी हो गई है, मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम इन राज्यों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनना तय है। आंध्र में चंद्र बाबू नायडू के नेतृत्व और बिहार में नीतीश बाबू ने अच्छा प्रदर्शन किया। जम्मू कश्मीर के मतदाताओं ने रिकॉर्ड वोटिंग करके भारत को बदनाम करने वाली ताकतों को आईना दिखाया है।सभी उम्मीदारों का भी अभिनन्दन करता हूँ, उन्होंने कहा कि इस चुनाव, जनादेश के कई पहलू हैं, 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा विधान सभा राज्य चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया उनका जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया है वहीं भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, ओडिशा में पहली बार भाजपा का मुख्यमंत्री होगा।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा , हमारे कार्यकर्ताओ ने केरल में पीढ़ियों से संघर्ष किया है मध्य प्रदेश, गुजरात, छतीसगढ़, हिमाचल, दिल्ली में हमारी पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है, इन सभी राज्य के मतदाताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूँ। गौर हो कि दो बार अपने दम पर सरकार बनाने वाली भाजपा इस बार गठबंधन की मदद से सरकार बना पाएगी ऐसा लग रहा है।

This is the victory of unwavering loyalty to the Constitution of India. This is the victory of the promise of a developed India, this is the victory of 140 crore Indians. Prime Minister Modi.

Related posts

मकर संक्रांति दो दिन मनाई जाएगी।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून से कोलकाता सीधी फ्लाइट, जानिए किस दिन से होगी शुरू

Dharmpal Singh Rawat

घरेलू एयरलाइनों द्वारा ले जाए गए यात्रियों में 42.85 फीसदी की वृद्धि।

Leave a Comment