धार्मिक राज्य समाचार

इस वर्ष की आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू हो गई

 

काठगोदाम से आदि कैलाश यात्रा का पहला दल रवाना होने के साथ ही इस वर्ष की आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू हो गई है। कुमाऊं मंडल विकास निगम के टूरिस्ट रेस्ट हाउस काठगोदाम से महाप्रबंधक विजयनाथ शुक्ल ने आदि कैलाश यात्रा के पहले डाल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

इससे पूर्व यात्रा करने आए श्रद्धालुओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि पहले दाल में 49 यात्री हैं जो 8 दिन में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा के साथ-साथ कुमाऊँ मंडल के मंदिरों के दर्शन कर आएंगे।

 

उन्होंने बताया कि कल 488 लोगों ने देश भर से इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा यात्रियों की सुख सुविधा रहने और खाने की पूरी व्यवस्था यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावो में की गई है। पिथौरागढ़ चीन बॉर्डर पर आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए हर साल देश और दुनिया से सैकड़ो यात्री यहांआते हैं।

Related posts

शक्तिनहर में कूदा बेटा, बचाने को पिता ने भी लगा दी छलांग, दोनों का नहीं लगा कोई सुराग

“आभार मिशन सिलक्यारा” कार्यक्रम।

Dharmpal Singh Rawat

निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार भाजपा में हुए शामिल

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment