पुलिस राज्य समाचार

पर्यटकों की कार हादसे का शिकार, तीन साल की मासूम की मौत, कई घायल

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर लैंसडौन धूरा मार्ग से आ रही है। यहां पर्यटकों का वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक तीन वर्षीय बच्ची की माैत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

मिली जानकारी के अनुसार पर्यटक रोहतक(हरियाणा) से लैंसडौन घूमने आए थे। यहां वह धूरा स्थित एक रिजाॅर्ट में रुके थे। शनिवार रात वह चेक आउट के बाद धूरा से लैंसडौन वापसी कर रहे थे। इस दाैरान उनकी कार बंशीघाट शमशान घाट के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर 10 मीटर गहरे खड्डे में गिर गई।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें छावनी चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां उपचार दौरान तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। मृतक बच्ची का नाम शानू बताया जा रहा है। वहीं घायलों को प्रथम उपचार के बाद कोटद्वार चिकित्सालय रेफर किया गया है। जिनका उपचार चल रहा है।

Related posts

उत्तराखंड सीएम के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का एक डेलिगेशन ब्रिटेन के दौरे पर

Dharmpal Singh Rawat

मसूरी: प्राइवेट गाड़ी में हूटर का प्रयोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: अब यहां बनेगा हाई कोर्ट, जमीन हुई मंजूर

Leave a Comment