राज्य समाचार

दिल्ली के पर्यटकों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ की अभद्रता, मुकदमा दर्ज

 

पर्यटकों द्वारा महिला पुलिसकर्मी  के साथ अभद्रता करने पर स्थानीय लोगों ने पर्यटकों का जमकर विरोध किया

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

हल्द्वानी। दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने महिला एसआई के साथ अभद्रता की। महिला पर्यटक  ने महिला पुलिस कर्मी के साथ हाथापाई की कोशिश भी की। महिला पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करने पर दिल्ली निवासी तीन पर्यटकों के साथ आई कानपुर निवासी एक महिला के खिलाफ गाली गलौज, धमकाने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर नैनीताल के तल्लीताल में पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी बीच काले शीशे की हिमाचल नंबर की एक कार को डयूटी पर मौजूद महिला पुलिस उपनिरीक्षक राजकुमारी ने रोका।

जिस पर कार चालक भड़क गए और महिला पुलिसकर्मी से उलझने लगे। आरोप है कि कार सवार व उसके अन्य साथियों ने महिला पुलिस कर्मी को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दी। कार में सवार एक महिला ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने की कोशिश की। जिस पर वहां मौजूद स्थानीय लोग व दुकानदार भी मौके पर एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों ने पर्यटकों का जमकर विरोध किया जिससे माल रोड पर जबरदस्त हंगामा हो गया। स्थानीय लोगों को गुस्सा बढ़ता देख पुलिस सभी आरोपियों को तल्लीताल थाने ले आई।

Related posts

पुष्कर सिंह धामी ने हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया।

Dharmpal Singh Rawat

भूस्खलन से उत्तरकाशी-गंगोत्री हाईवे बंद

Dharmpal Singh Rawat

पोस्टर होर्डिंग फाड़ने को लेकर नाराज ग्राम प्रधान संघ की अध्यक्ष व उनके पति बैठे धरने पर

Leave a Comment