देहरादून पर्यटन पुलिस राज्य समाचार

मसूरी पहुंचे पर्यटक, बढ़ा यातायात का दबाव, DGP के निर्देश पर दून पुलिस ने लिया ये फैसला

 

वर्तमान में जारी चार धाम यात्रा तथा टूरिस्ट सीजन के दौरान काफी संख्या में पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों के आवागमन के कारण मसूरी, कैम्पेटी व आस पास के क्षेत्रों में यातायात के दबाव के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी मसूरी को आगामी 31 मई तक मसूरी में ही कैंप करते हुए यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मसूरी द्वारा मसूरी में कैम्प करते हुए अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात व अन्य व्यवस्थाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

इसके अतिरिक्त पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा के लिए मसूरी व आस पास के क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से यातायात व्यवस्था की रेगुलर मॉनिटरिंग करने हेतु एसएसपी देहरादून को निर्देशित किया गया है तथा कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार उक्त स्थानों पर यातायात व्यवस्था का फीड बैक लेते हुए यातायात का दबाव बढ़ने की दशा में यातायात को रोकने अथवा डाइवर्ट करने के निर्देश दिए गए है।

Related posts

चीनी मिलों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास किए जायें:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

Dharmpal Singh Rawat

खेल विभाग के हॉस्टल तक पहुंची जंगल की आग, छात्र-छात्राओं ने भागकर बचाई जान

SSP से नहीं बच पाएंगे बदमाश, रविवार को बना दिया बदमाशों का काल

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment