राज्य समाचार

अवैध बस्ती पर चली जेसीबी

 

रायवाला में रेलवे ट्रैक के किनारे बसी अवैध बस्ती को हटाने की कार्यवाही शुरू

रायवाला में रेल लाइन के किनारे बस्ती में कुछ दिन पहले नोटिस चस्पा किए गए हैं।

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

ऋषिकेश। रायवाला के पास देहरादून व ऋषिकेश रेलवे ट्रैक के किनारे बसी अवैध बस्ती को हटाने की कार्यवाही शुरू हो गई है, जिससे कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। कुछ सफेदपोश धारी भी अतिक्रमण करने वालों के पक्ष में आए लेकिन रेलवे के सख्त रुख को देखते विरोध नहीं कर पाए।

वहीं कब्जाधारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। दरअसल रेलवे ने रायवाला में रेल लाइन के किनारे बस्ती में कुछ दिन पहले नोटिस चस्पा किए गए हैं, तब कब्जाधारियों ने रेलवे से कुछ दिन की मोहलत मांगी थी। मोहलत की समय सीमा समाप्त होते ही आज से रेलवे ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी।

जीआरपी, आरपीएफ ओर स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में हटाया जा रहा है। अतिक्रमण, करीब 100 से अधिक लोगों के कच्चे मकान और झोपड़ियों को ध्वस्त करने की कार्यवाही चल रही है। इस कार्यवाही के दौरान रेलवे के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

Related posts

महिला उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों को “गौरव सम्मान” से सम्मानित किया।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड सीएम धामी ने मुंबई वासियों के साथ किया योग एवं सूर्य नमस्कार

Dharmpal Singh Rawat

साइबर अपराधों से बचने का उत्तराखंड पुलिस का अनोखा तरीका

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment