Uncategorized

बालासोर रेल दुर्घटना की सीबीआई द्वारा जांच पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया सवाल।

देहरादून 05 जून 2023,

ओडिशा के बालासोर रेल दुर्घटना की सीबीआई से जांच कराने जाने पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में कहा गया है कि, दुर्घटना में रेलवे की जो कमियां हैं उसे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव स्वीकार नहीं कर रहे हैं और सीबीआई जांच की बात कर रहे हैं। सीबीआई क्राइम की जांच करती है, जबकि रेलवे जांच करने में सक्षम है।

मल्लिकार्जु खरगे ने अपने पत्र में लिखा है कि ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना बहुत ही दुखद है। यह भीषण रेल दुर्घटनाओं में से एक है। इस दुखद स्थिति में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है और उनके प्रति सहानुभूति रखता है। भारतीय रेलवे पर देश के हजारों लोगों का भरोसा है और यह यातायात का सबसे सस्ता और सशक्त माध्यम है। जरूरत आज इस बात की है कि हम रेलवे की स्थिति में सुधार करें, बुनियादी सुविधाओं और व्यवस्थाओं में परिवर्तन लायें ताकि लोगों का भरोसा रेलवे पर कायम रहे। मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को कुछ आधारभूत सुझाव दिए हैं।

खरगे ने बताया कि रेलवे में तीन लाख से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। ईस्ट-कोस्ट रेलवे जिस रीजन में यह दुर्घटना हुई उस इलाके में 8278 पद रिक्त हैं। खरगे ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि 90 के दशक में कुल 18 लाख रेलवे कर्मचारी थे जो अब घटकर 12 रह गये हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए रोजगार के अवसर कम रही है, जो चिन्ता जनक है।

जब रेलवे खुद इस बात को मानता है कि मैन पावर की कमी की वजह से रेलवे के लोको पायलट पर काम का बोझ अधिक रहता है और उन्हें ड्यूटी आवर से ज्यादा काम करना पड़ता है तो आखिर क्यों रेलवे ने इस स्थिति में बदलाव के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाये हैं, जबकि यह दुर्घटना की बड़ी वजह है।

खरगे ने सिग्नल सिस्टम का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि, साउथ-वेस्ट जोनल रेलवे के प्रिंसिपल चीफ आपरेटिंग मैनेजर ने यह कहा था कि सिग्नल सिस्टम को दुरुस्त करने की जरूरत है, क्योंकि इसकी वजह से दुर्घटनाएं हो सकती हैं, तो आखिर क्यों रेलवे ने उस सुझाव को अनदेखा किया।

पत्र में सीएजी की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए बताया है कि किस तरह मेनटेंस में फंड की कमी की वजह से रेल दुर्घटनाएं हुईं, लेकिन सरकार उनसे अनभिज्ञ है।

बालासोर रेल दुर्घटना की सीबीआई द्वारा जांच कराये जाने पर भी सवाल उठाया और कहा कि सीबीआई क्राइम की जांच करती है, वह किस तरह रेलवे दुर्घटना के तकनीकी पक्षों की जानकारी सामने लेकर आयेगी।

Related posts

The Election Commission of India has announced the election schedule for the 18th Lok Sabha elections-2024.

Dharmpal Singh Rawat

Uttarakhand’s budget of Rs 89,230 crore for 2024-2025 is an inclusive budget promoting entrepreneurship, skills and innovation, and providing employment to the youth: Cabinet Minister Saurabh Bahuguna.

Dharmpal Singh Rawat

राज्य आंदोलनकारी 10% क्षैतिज आरक्षण बहाल करने की माँग को लेकर शहीद स्मारक पर उपवास पर बैठे।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment