अर्थ जगत

दो हजार रुपए का नोट बंद किए जाना, अर्थव्यवस्था में सुधार का प्रयास: श्री धामी।

देहरादून 20 मई 2023,

दो हजार रुपए का नोट बंद किए जाने की आरबीआई की अधिसूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए जो प्रयास प्रारंभ किए हैं, उसी कड़ी में दो हजार के नोट को बंद करने का फैसला भी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्‍था आगे बढ़ी है।

वहीं आरबीआई द्वारा दो हजार का नोट बंद किए जाने वाली अधिसूचना पर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि इस कदम से अब नोटबंदी ने अपना चक्र पूरा कर लिया है। उन्होंने एक लंबे ट्वीट में कहा कि, “जैसा कि अपेक्षित था, सरकार या आरबीआई ने दो हजार रुपए का नोट वापस लेने का ऐलान कर दिया है, और इसे बदलने के लिए 30 सितंबर तक की समयावधि है। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि,दो हजार रुपए का नोट बहुत ज्यादा लोकप्रिय नहीं था और आम लेनदेन में इसका कम ही इस्तेमाल होता था।”

उन्होंने आगे कहा है कि, ” दो हजार रुपए का नोट तो सिर्फ एक ऐसा बैंड-एड था जिसे पांच सौ रुपए और एक हजार रुपए के नोट को बंद कर नोटबंदी जैसा मूर्खतापूर्ण फैसले पर पर्दा डालने के लिए लाया गया था। ध्यान दिला दें कि नोटबंदी के कुछ समय बाद ही पांच सौ रुपए का नोट फिर से चलन में आ गया था, और मुझे बिल्कुल हैरानी नहीं होगी कि जल्द ही एक हजार रुपए का नोट भी प्रचलन में फिर से आ जाए। इस तरह नोटबंदी ने अपना चक्र पूरा कर लिया है।”

Related posts

यूकेपीएससी 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी किया।

Dharmpal Singh Rawat

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में अभूतपूर्व गिरावट:रुपया 78 के नीचे फिसला।

Dharmpal Singh Rawat

अहमदावाद में आयोजित रोड शो में उद्योग समूहों के साथ 20 हज़ार करोड़ के एमओयू किए गए।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment