राज्य समाचार

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनैक्शन का वितरण।

देहरादून, उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनैक्शन मुहैया कराने के लिए जनपद देहरादून में जिला उज्ज्वला योजना कमेटी गठित की गई है। सहदेव सिंह पुंडीर विधायक सहसपुर की अध्यक्षता में आयेाजित कार्यक्रम में अनिकेत इण्डियन गैस एजेंसी से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनैक्शन का वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फेज-2 के अन्तर्गत अभी तक 427 लाभार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जा चुका है। उज्जवला फेज-2 के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरण की शुरूआत महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से करवा चौथ के पवित्र पर्व से की गई। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा निःशुल्क गैस कनैक्शन पाकर प्रसन्नता व्यक्त की।

ऐसे परिवार जो अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारक अथवा बीपीएल श्रेणी के हैं। वह अपने निकटतम किसी भी गैस एजेंसी पर जाकर उज्ज्वला गैस कनैक्शन हेतु आवेदन कर सकते हैं। जिनको केवाईसी करने के उपरान्त शीघ्र अति शीघ्र निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किये जा रहे हैं।

 

Related posts

केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जिलापंचायत अध्यक्षों को मुख्य विकास अधिकारियों और अपर मुख्य अधिकारी की वार्षिक चरित्र प्रविष्टि में अंकन करने (एसीआर) का अधिकार देने की बात कही है।

Dharmpal Singh Rawat

जल्द शुरू होगी नर्सिंग अधिकारियों के 1383 पदों पर भर्ती प्रक्रिया

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों को बंटे विभाग

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment