राष्ट्रीय समाचार

Union Home and Cooperation Minister Shri Amit Shah welcomed the members of NDRF’s second mountaineering expedition

दिल्ली, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, एनडीआरएफ के पर्वतारोहण अभियान ‘विजय’ के सदस्यों द्वारा 21625 फुट ऊंचे माउंट मणिरंग पर सफल पर्वतारोहण से लौटने पर आज नई दिल्ली में स्वागत किया।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि, अदम्य साहस दिखाने वाले हमारे जवानों के इस प्रकार के कठिन अभियानों से व्यक्ति और बल दोनों की कार्यकुशलता में वृद्धि होती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब आपदा प्रबंधन के लिए राहत-केन्द्रित अप्रोच नहीं बल्कि ज़ीरो कैजुअल्टी अप्रोच को अपनाया जा रहा है। डायल 112 हो, मौसम, दामिनी, मेघदूत इस तरह की मोबाइल एप्लीकेशन हो या अर्ली वार्निंग का सिस्टम हो… मोदी सरकार हर तरह से एनडीआरएफ को वैज्ञानिक सहायता उपलब्ध करवा रही है। विजय की आदत ही व्यक्ति और बल दोनों को महान बनाती है। देश ही नहीं बल्कि दुनिया में कहीं भी कोई आपदा आती है तो सभी लोग एनडीआरएफ की तरफ देखते हैं। कितनी भी विपरीत परिस्थिति हो एनडीआरएफ की ड्रेस में अगर जवान वहाँ पर खड़ा है तो, आपदा में फँसे लोगों का हौंसला अनेक गुना बढ़ा जाता है। अब एनडीआरएफ के 16,000 कर्मियों को 40% की दर से जोखिम और कठिनाई भत्ता मिलेगा।

मंत्री ने आपदा प्रबंधन उपकरण और फोटो प्रदर्शनी का भ्रमण भी किया। इस प्रदर्शनी में एनडीआरएफ कर्मियों द्वारा अभियानों में प्रयोग किए जाने वाले अत्याधुनिक उपकरणों और तकनीकों को दर्शाया गया है। भारत और तुर्की में आपदा प्रबंधन अभियानों में शामिल रहे बचाव दलों के लीडर्स द्वारा गृह मंत्री को प्रदर्शनी के बारे में बताया गया। केन्द्रीय गृह मंत्री ने बाढ़ के दौरान बचाव अभियान, भूस्खलन, ढांचों के मलबे में खोज एंव बचाव अभियान, कैमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर रिस्पॉंस मैकेनिज़्म , पर्वत बचाव अभियान, बोरवैल बचाव अभियान और तूफान प्रतिक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जाना। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव और एनडीआरएफ के महानिदेशक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Union Home and Cooperation Minister Shri Amit Shah welcomed the members of NDRF’s second mountaineering expedition

Related posts

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग करते फिसला।

Dharmpal Singh Rawat

सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस स्पाइवेयर मामले में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: नये वेरिएंट जेएन-1 को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड़ पर

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment