राजनीतिक राज्य समाचार राष्ट्रीय समाचार

उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव कार्ययोजना के संदर्भ में जल्द एक रणनीतिक बैठक का आयोजन करेगी BJP

भाजपा आगामी 7 जनवरी को लोकसभा चुनाव कार्ययोजना के संदर्भ में जल्दी ही एक रणनीतिक बैठक का आयोजन करने जा रही है । जिसमे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी मुख्यमंत्री समेत सभी पूर्व सीएम, मंत्री, सांसद प्रमुखता शामिल रहेंगे ।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि लोकसभा चुनाव कार्ययोजना की दृष्टि से होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डाक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे । जिसमें 2024 लोकसभा चुनाव की सभी पांच सीटों को 75 फ़ीसदी मतों के साथ जीतने के लिए रणनीतिक बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी ।

इसमे केंद्र एवं राज्य के नेताओं के प्रवास तय करने, स्टार प्रचारकों एवं सांगठनिक पदाधिकारियों की रैली, कार्यक्रम, क्षेत्र समाज एवं वर्ग विशेष के प्रतिनिधियों को आमंत्रण अथवा स्थानीय एवं राष्ट्रीय चुनावी मुद्दों का चयन करना हो इस पर मंथन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश के सभी मंत्रियों, सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों एवं सभी सांसद समेत प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । इन तमाम बिंदुओं को लेकर सभी से विस्तारपूर्वक चर्चा की जायेंगी एवं उनसे सुझाव लिए जाएंगे। बैठक के निष्कर्षों का लोकसभा चुनावों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Related posts

अयोध्या धाम में 15,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया शिलान्यास, उद्घाटन।

Dharmpal Singh Rawat

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या वाह प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विरोध स्वरूप मौन व्रत रखा।

Dharmpal Singh Rawat

एग्रो फूड प्रोसेसिंग कॉन्क्लेव 2022″ में राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment