राज्य समाचार शिक्षा

उत्तराखंड बोर्ड: मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे सीएम धामी

उत्तराखंड बोर्ड: मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे सीएम धाम
Uttarakhand Board: CM Dhami will honor meritorious student

उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगे। शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा, मेरिट लिस्ट में टॉप 25 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सीएम आवास पर सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा, उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे समय पर जारी किए गए हैं। परीक्षाफल भी अन्य वर्षों की तुलना में बेहतर रहा है।

सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि हर साल की तरह इस साल भी मेरिट में शामिल 10 वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाए। उधर, बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल हुए छात्र-छात्राओं को पास होने का मौका मिलेगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक, 10वीं में दो और 12वीं में एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं के लिए जल्द ही परीक्षा कराई जाएगी। वहीं, बोर्ड की परीक्षा में जिन छात्र-छात्राओं को लगता है, उनके कम अंक आए हैं। अंक सुधार के लिए उन्हें भी मौका मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट बताते हैं कि विभाग की ओर से अंक सुधार परीक्षा कराई जाएगी

Related posts

मानसून में विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश, भूस्खलन के 132 हॉटस्पॉट अति संवेदनशील

पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी।

Dharmpal Singh Rawat

मुम्बई: मुख्यमंत्री धामी ने मुम्बई कौथिग सीजन-15 में किया प्रतिभाग

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment