देहरादून राजनीतिक राज्य समाचार

उत्तराखंड : कांग्रेस ने किया स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव

देहरादून मे महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सीईओ-स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंचे। जहाँ कांग्रेसियों ने स्मार्ट सिटी के कामों में देरी और बारिश में शहरवासियों को हो रही परेशानी पर प्रदर्शन किया। देहरादून के राजेंद्रनगर स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी की। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि जनसमस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं होने पर शहरी विकास मंत्री का घेराव किया जाएगा। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के सभी काम 30 जून तक पूरे होने थे, ऐसा नहीं करने पर कार्यदायी संस्थाओं पर जुर्माना लगाने की बात कही गई थी। अभी भी शहर में तमाम काम अधूरे पड़े हैं। बारिश में जगह-जगह कीचड़ हो जा रहा है। लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। नालियों का काम बरसात से पहले होना था, लेकिन काम अधूरा है। पलटन बाजार और परेड ग्राउंड में भी काम अधूरे पड़े हैं। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए पूछा कि स्मार्ट सिटी की स्थिति की सूचना सार्वजनिक करने के साथ जोखिम वाले स्थानों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कब किए जाएंगे? परेड ग्राउंड और इसके आसपास स्मार्ट सिटी के कामों का ऑडिट, ईसी रोड का काम जल्द पूरा करने के साथ सड़कों के गड्ढे भरने की मांग की।

 

 

Related posts

हंस फाउण्डेशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹11 करोड़ का चैक सौंपा।

Dharmpal Singh Rawat

एनआईडीएम ने कहा: सिलक्यारा सुरंग हादसा बनेगा पूरे देश के लिए केस स्टडी

Dharmpal Singh Rawat

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर लगाया विश्वासघात का आरोप

Leave a Comment