राज्य समाचार

उत्तराखंड: आग का कहर, 68 जगह धधके जंगल…पौड़ी में वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बरसाया पानी

उत्तराखंड में जंगलों के धधकने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। एक दिन में वनाग्नि की 68 नई घटनाएं सामने आईं। अब तक आग 1316 हेक्टेयर जंगल को अपनी चपेट में ले चुकी है। उधर, मंगलवार को वन मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी जंगलों को बचाने के लिए मैदान में उतर गए।

 

वहीं, पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडुवागाड के समीप, अदवानी व डोभ श्रीकोट के आरक्षित व सिविल क्षेत्रों में जंगल बीते सोमवार देर शाम से धधक रहे हैं। मंगलवार को यहां दिनभर जंगल जलते रहे। अदवानी के आरक्षित वनों की आग विकराल हुई तो आग बुझाने के लिए देहरादून से वायुसेना का हेलीकॉप्टर पहुंचा। हेलीकॉप्टर ने श्रीनगर डैम से पानी भरा और 5 से 6 चक्कर लगाकर अदवानी के जंगलों में लगी आग को बुझाया गया।

 

वन विभाग के मुताबिक, मंगलवार को गढ़वाल में पांच, कुमाऊं में 55 और वन्य जीव क्षेत्रों में आठ जगह जंगलों में आग लगी। इस दौरान 119.7 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आया है। अब तक आग की कुल 998 घटनाओं में 1316.12 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है।

Related posts

बाइस हजार करोड़ निवेश के मिले प्रस्ताव: सीएम धामी 

Dharmpal Singh Rawat

सहायक निदेशक राष्ट्रीय बचत,को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

उत्तराखंड: प्राकृतिक जल स्रोतों का होगा पुनरोद्धार, मिलेगा रोजगार

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment