राज्य समाचार

18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियरो का धरना

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियरों ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के बैनर तले तीनों निगमों के जेई,एई अधिकारियों ने ईसी रोड स्थित यूपीसीएल कार्यालय में सत्याग्रह रखा,

संगठन ने सरकार को साफ तौर पर चेतावनी दी यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो आने वाले समय में संगठन के सदस्य सवेरे 9:00 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बाद विभागीय मोबाइल स्विच ऑफ करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद रावत ने कहा कि विगत कई वर्षों से अवर अभियंता संवर्ग के सदस्य सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर पदोन्नति की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है, उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन अवर अभियंता संवर्ग के सदस्यों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर भेदभाव की नीति अपना रहे हैं जिनको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related posts

उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी।

Dharmpal Singh Rawat

राज्य कैबिनेट की बैठक में में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Dharmpal Singh Rawat

दीपिका पांडे सिंह उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी नियुक्त

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment