राज्य समाचार

उत्तराखंड: HNBGU में 14 अक्तूबर को होंगे छात्रसंघ चुनाव

उत्तराखंड

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के तीनों परिसर बिडला परिसर श्रीनगर, बीजीआर परिसर पौड़ी और एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में छात्रसंघ चुनाव 14 अक्तूबर को होंगे

 

उसकी दिन मतगणना और शाम को चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा

 

श्रीनगर और पौड़ी में छह और सात को नामांकन प्रक्रिया होगी।

 

एसआरटी बादशाहीथौल में 9 अक्तूबर को नामांकन किए जाएंगे।

 

बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

 

बिडला परिसर श्रीनगर में छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित 6 पदों, कार्यकारिणी सदस्य के 7 पदों (एक पद छात्रा के लिए आरक्षित) पर निर्वाचन प्रक्रिया होगी

 

6 व 7 अक्तूबर को प्रत्याशी नामांकनपत्र दाखिल कर सकते हैं।

 

नामांकन पत्रों की जांच 8,

 

नाम वापसी व प्रत्याशियों की अंतिम सूची 9 अक्तूबर को जारी की जाएगी

 

14 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान,

 

दोपहर दो बजे से मतगणना होगी

 

विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी

 

15 अक्तूबर को विजेताओं को शपथ दिलाई जाएगी

Related posts

उत्तरकाशी : गुजरात के यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त , 7 लोगों की मौत

Dharmpal Singh Rawat

पुलिस ने नाबालिग को आरोपियों के कब्जे से किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार 

विधायक नैनवाल और उनके भाई पर फिर लगा आरोप , विधायक ने पूरी घटना को कांग्रेस का षडयंत्र करार दिया

Leave a Comment