देहरादून पुलिस राज्य समाचार

उत्तराखंड : पुलिस विभाग में तबादले, दून के SSP की इन्हें मिली कमान

 

उत्तराखंड शासन ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए आठ पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। शासन ने देहरादून समेत चार जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। इसके तहत अजय सिंह को देहरादून का पुलिस कप्तान बनाया गया है, उनकी जगह हरिद्वार में चमोली के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल को भेजा गया है। कुमाऊं रेंज के आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे का भी ट्रांसफर किया गया है। उनकि जगह पर डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को कुमाऊं रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। वही देहरादून के पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर को डीआईजी इंटेलीजेंस बनाया गया है। जबकि नैनीताल के पुलिस कप्तान पंकज भट्ट को 46वीं बटालियन पीएसी का कमांडेंट बनाया गया है। नैनीताल की जिम्मेदारी अब आईपीएस प्रह्लाद सिंह मीणा देखेंगे। इसके साथ ही एसपी यातायात हरिद्वार रेखा यादव को चमोली का पुलिस कप्तान बनाया गया है। आपको बता दें कि चमोली पुलिस कप्तान रहे प्रमेंद्र डोबाल को हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

Related posts

दीपावली पर काम करने पर रोडवेज कर्मियों को मिलेगा विशेष प्रोत्साहन 

Dharmpal Singh Rawat

उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग हादसे की होगी विस्तृत जांच

Dharmpal Singh Rawat

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय का कार्यभार संभाला

Leave a Comment