किसान राज्य समाचार

उत्तराखंड : किसान के आश्रितों को अब मिलेंगे ढाई लाख रुपए

उत्तराखंड मे खेती के दौरान किसान की मृत्यु होने पर आश्रितों को ढाई लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड की बैठक में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि को बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। इसके साथ ही किसानों के लिए कृषक उपहार योजना भी जल्द शुरू करने का निर्णय किया गया है।

बैठक के बाद कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना पर अब तक 1.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान है। इस राशि को एक लाख रुपये और बढ़ाते हुए ढाई लाख रुपये कर दिया गया है। कुमाऊं मंडल की तर्ज पर कृषि योजनाओं के प्रचार के लिए गढ़वाल मंडल में भी एक मोबाइल वैन चलाई जाएगी। कृषक उपहार योजना के लिए 10 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। तीन किसानों को इसके तहत पुरस्कार भी दिया जाएगा।
वही मंत्री ने आराकोट में बनाए जा रहे कोल्ड स्टोर के निर्माण में आ रही दिक्कतों को हल करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही विकासनगर और मंगलौर में कोल्ड स्टोर बनाए जा रहे हैं। मंडी समिति का एक-एक स्थायी डिवीजल कुमाऊं तथा गढ़वाल मंडल में स्थापित किया जाएगा।

 

Related posts

उत्तराखंड: बेरोजगार संघ ने रखी सरकार के सामने अपनी सात सूत्रीय मांगे

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड में अब मूल निवास प्रमाणपत्र धारकों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र की बाध्यता नहीं

Dharmpal Singh Rawat

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा 18 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment