राष्ट्रीय समाचार

उत्तराखंड डेस्टिनेशन स्टार्ट अप, हब के रूप में विकसित हुआ है, जो युवाओं को रोजगार प्रदाता के रूप में उभरने के पर्याप्त अवसर प्रदान करता है:सौरभ बहुगुणा।

देहरादून , उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के स्टार्टअप की ग्रोथ के चौथे सत्र में कौशल विकास और सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने निवेशकों के एक बड़े समूह को संबोधित किया। इस दौरान कौशल विकास और सेवायोजन मंत्री ने कहा कि , उत्तराखंड डेस्टिनेशन स्टार्ट अप हब के रूप में विकसित हुआ है, जो युवाओं को रोजगार प्रदाता के रूप में उभरने के पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। इसके लिए सरकार ने उद्योग नीति 2023 को निवेशकों और उद्यमियों के अनुरूप बनाया है जिससे निवेशकों के साथ ही स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को वित्तीय और मार्गदर्शन मिलता रहे।

श्री बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर 10 पहाड़ी जिलों में फोकस कर विकास किया है। उत्तराखंड स्टार्ट अप के क्षेत्र में देश के पांच शीर्ष राज्यों में शुमार हो गया है। 2016 में उत्तराखंड राज्य में मात्र 04 स्टार्टअप थे। वर्तमान में राज्य ने 950 स्टार्ट अप की संख्या को पार कर दिया है। इनमें से कई स्टार्ट अप बेहतर कारोबार कर रहे हैं।

कौशल विकास और सेवायोजन मंत्री ने निवेशकों को अवगत कराया कि,नई स्टार्टअप पालिसी 2023 के तहत नए इनक्यूबेशन सेंटर खोलने पर एक करोड़ रुपए तक का सहयोग किया जायेगा। अवस्थित इनक्यूबेशन सेंटर के लिए पचास लाख रुपए तक का सहयोग भी मिलेगा। स्टार्ट अप को गति देने के लिए सरकार ने ड्रोन के प्रमोशन और प्रयोग की पालिसी 2023, डाटा सेंटर उत्तराखंड सर्विस सेक्टर पोलिसी 2023, आई टी आईटीईइस उत्तराखंड सर्विस सेक्टर पोलिसी 2023 जैसी पोलिसियां बनाई हैं। उन्होंने समस्त निवेशकों और उद्यमियों को शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने का भरोसा भी दिलाया।

 

Related posts

डेयरी सहकारी समितियों द्वारा घी एवं मक्खन जैसे डेयरी उत्पादों का आयात करने की मांग।

Dharmpal Singh Rawat

The first session of the 18th Lok Sabha begins on 24 June.

Dharmpal Singh Rawat

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश में आपदा की स्थिति और संचालित राहत व बचाव कार्यों की करी समीक्षा बैठक ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment