राज्य समाचार

जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार का अल्मोड़ा स्थानांतरण।

देहरादून 13 अगस्त 2023,

जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार को अन्त्योदय कार्डो में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से जिला अल्मोड़ा स्थानांतरण कर दिया गया है।जनपद हरिद्वार के रुड़की शहर, नारसन, लक्सर एवं खानपुर में अन्त्योदय कार्डों के सम्बन्ध में घोर अनियमितता के प्रकरण सामने आने पर उपायुक्त, खाद्य, गढ़वाल सम्भाग ने तत्काल प्रभाव से जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार को प्रशासनिक आधार पर जनपद अल्मोड़ा स्थानान्तरित किया है।

शासन को उपलब्ध कराई गई जांच आख्या का शासन द्वारा संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण को अत्यन्त गम्भीर मानते हुए पारदर्शी सुशासन और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से उक्त कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा पूर्ति निरीक्षक रूड़की एवं पूर्ति निरीक्षक नारसन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, हरिद्वार में सम्बद्ध किया गया है।

Related posts

रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के बाद अब कोठी कब्जाने में भी आया अधिवक्ता विरमानी का नाम, चार्जशीट दाखिल

Dharmpal Singh Rawat

शैक्षणिक संस्थान से निश्चित रूप से चंपावत शिक्षा का हब बनेगा: मुख्यमंत्री धामी।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “द हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2022” का शुभारंभ किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment