राज्य समाचार

उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया:महंगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई 2022 एवं 1 जनवरी 2023 से मिलेगा।

देहरादून, उत्तराखण्ड सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों एवं निगमों के प्रशासनिक विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का रुका हुआ महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने के आदेश दिए हैं। कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई 2022 एवं 1 जनवरी 2023 से मिलेगा।

इस संबंध में सचिव विनय शंकर पाण्डेय की ओर से जारी आदेशों के अनुसार लाभ पांचवा एवं छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों के साथ ही सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों को मिलेगा। सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया गया है। पांचवां एवं छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 212 प्रतिशत से 221 प्रतिशत एवं 396 प्रतिशत से बढ़ाकर 412 प्रतिशत किया गया है।

छठवां वेतनमान ले रहे जिन कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, उनका भत्ता 203 प्रतिशत से बढ़ाकर 212 प्रतिशत किया गया है।

Related posts

हल्द्वानी में बांट रहा था नोटों की गड्डियां, वीडियो वायरल होने पर हैदराबाद का शख्स गिरफ्तार

Dharmpal Singh Rawat

राज्य में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम

Dharmpal Singh Rawat

चिन्यालीसौड़ व गौचर से छोटे एयरक्राफ्ट की सेवाऐं संचालित होंगी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment