उत्तराखंड तथ्य

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सरकार को राज्य में आठ सप्ताह में लोकायुक्त की नियुक्ति के आदेश दिए।

28 जून 2023,

नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने 27 जून को उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति व लोकायुक्त संस्थान को सुचारु रूप से संचालित किए जाने संबंधी जनहित याचिका पर सुनवाई की। उच्च न्यायालय ने सरकार को राज्य में आठ सप्ताह में लोकायुक्त की नियुक्ति के आदेश दिए हैं।

पिछली सुनवाई में उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड सरकार से शपथपत्र पर जवाब मांगा है कि, लोकायुक्त की नियुक्ति हेतु गठित संस्थान ने अभी तक क्या किया और 31 मार्च 2023 तक इस पर कितना खर्च हुआ। कोर्ट ने इसका वर्षवार विवरण पेश करने के निर्देश दिए हैं। रवि शंकर जोशी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि राज्य सरकार ने अभी तक लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की, जबकि संस्थान के नाम पर वार्षिक 2 से 3 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। जनहित याचिका में कहा गया कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश में लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है लेकिन उत्तराखंड में तमाम घोटाले हो रहे हैं।

छोटे से छोटा मामला हाईकोर्ट में लाना पड़ रहा है। जनहित याचिका में यह भी कहा गया कि वर्तमान में राज्य की सभी जांच एजेंसी सरकार के अधीन हैं, जिसका पूरा नियंत्रण राज्य के राजनैतिक नेतृत्व के हाथों में है। वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में कोई भी ऐसी जांच एजेंसी नहीं है जिसके पास यह अधिकार हो कि वह बिना शासन की पूर्वानुमति के किसी भी राजपत्रित अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मुकदमा पंजीकृत कर सके। विजिलेंस विभाग भी राज्य पुलिस का ही हिस्सा है, जिसका सम्पूर्ण नियंत्रण पुलिस मुख्यालय, सतर्कता विभाग या मुख्यमंत्री कार्यालय के पास रहता है। एक पूरी तरह से पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच व्यवस्था राज्य के नागरिकों के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यही है कि पूर्व के विधानसभा चुनावों में राजनैतिक दलों द्वारा राज्य में अपनी सरकार बनने पर प्रशासनिक और राजनैतिक भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए एक सशक्त लोकायुक्त की नियुक्ति का वादा किया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है।

Related posts

जनकवि गिरीश तिवारी ’ गिर्दा ’ को उनकी 12वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली अर्पित की गई।

Dharmpal Singh Rawat

श्री गंगोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

इन्द्र मणि बड़ोनी जी की 98 वीं जयंती पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment