राज्य समाचार

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने सशक्त भू-कानून व मूल निवास लागू कराने को लेकर विधायक निवास पर प्रदर्शन किया।

देहरादून 04 सितंबर 2023,

आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने सशक्त भू-कानून व मूल निवास लागू कराने को लेकर रेसकोर्स देहरादून स्थित विधायक निवास के गेट पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया।

आंदोलनकारी मंच के पूर्व घोषित कार्यक्रम क़े तहत आज दोपहर रेसकोर्स स्थित विधायक हॉस्टल में सशक्त भू-कानून व मूल निवास लागू कराने सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों, सामाजिक संगठन क़े कार्यकर्ता रेसकोर्स स्थित विधायक हॉस्टल क़े गेट क़े बाहर एकत्रित हुए। यहां पर आंदोलनकारी कानून व मूल निवास की छपी हुई अपीलों को बांटने हेतु हॉस्टल क़े गेट क़े अन्दर प्रवेश करने लगे तो वंहा गार्ड ने गेट बन्द कर विधायक हॉस्टल के अंदर जाने से मना कर दिया। इस पर राज्य आंदोलनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर में ही हास्टल व्यस्थापक व पुलिस अधिकारी ने आपस में वार्ता कर आंदोलन कार्यों को हॉस्टल क़े भीतर प्रवेश की अनुमति दे दी। इसके पश्चात आंदोलन कार्यों ने पूरे विधायक हॉस्टल में अपील बांटी। इस दौरान आंदोलन कार्यों ने कांग्रेस के प्रतापनगर क़े विधायक विक्रम सिंह नेगी , खटीमा क़े युवा विधायक व नेता सदन भुवन कापड़ी और भारतीय जनता पार्टी के धर्मपुर विधायक विनोद चमोली से मुलाकात कर राज्य में भू कानून व मूल निवास क़े साथ ही 10% क्षेतिज आरक्षण पर भी पूर्ण सहयोग करने की अपील की।

इस दौरान राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, सुलोचना भट्ट व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, प्रभा नैथानी , द्वारिका बिष्ट , देवभूमि युवा संगठन क़े आशिष उनियाल , मनोज ज्याड़ा , नवीन रमोला , मुन्नी खंडूड़ी , अम्बुज शर्मा , विजय बलूनी , विक्रम भण्डारी व आशीष नौटियाल, लुसुन टोडरिया सहित सैंकड़ों आन्दोलन कारियों ने शिरकत की।

Related posts

ब्रिटेन: बर्मिघम में गीता भवन मंदिर में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , लिया आशीर्वाद

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून: घर के आँगन में खेल रहे चार वर्षीय बच्चे को उठा ले गया गुलदार

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: ड्रग्स–फ्री अभियान जारी, 1 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment