निर्वाचन राज्य समाचार

Uttrakhand: राज्य निर्वाचन आयोग ने दिया सभी जिलाधिकारी को आदेश

Uttrakhand: 7 दिनों तक वार्डवार सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत मैं शिविर लगा ने और 3 दिनों तक घर घर जाकर मतदाता सूची मैं छूटे हुए नाम शामिल होंगे और त्रुटि को सुधार किया जायेगा. जिसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जायेगा।

सारा काम 15 दिनों मैं निपटा कर राज्य निर्वाचन आयोग को इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी स्तर पर भेजी जाएगी.इसके लिए अगर कोई बीएलओ या सुपरवाइजर लापरवाही करेगा तो उसके विरुद्ध चुनाव आयोग के नियमानुसार कार्यवाही अमल मैं लायी जाएगी.

सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और आम जनता जागरूक बने और इसमें सहभागिता करें.उपर्युक्त विषयक व्यापक स्तर पर इस आशय की शिकायतें प्राप्त हुयी हैं कि कतिपय अर्ह व्यक्तियों के नाम नागर स्थानीय निकाय, नगर निगम, देहरादून की मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट गए है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०), देहरादून महोदया द्वारा दिनांक 29.04.2024 द्वारा उक्त के सम्बन्ध में संगणक से बूथ चार डोर टू डोर सर्वेक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अतः उक्त के क्रम में समस्त संगणक व पर्यवेक्षक को निर्देशित किया जाता है कि 03 दिन के अन्दर घर-घर जाकर छूटे हुये अर्ह मतदाताओं की सूची निम्न प्रारूप पर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे अग्रेत्तर कार्यवाही अमल में लायी जा सके। यदी आप द्वारा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो आपके विरूद्ध निर्वाचन विधि के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी l

Related posts

उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा अपनी मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल

Dharmpal Singh Rawat

पूर्व दर्जाधारी विवेकानंद खंडूरी ने शिक्षा मंत्री भारत सरकार से महाविद्यालयों की संबद्धता हे.नं.ब.ग. सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, में यथावत रखने मांग की।

Dharmpal Singh Rawat

निर्वाचन अधिकारी/सचिव उत्तराखंड शासन सौजन्या ने वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी दिशा निर्देश दिए।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment