राज्य समाचार

उत्तराखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में बड़ी सौगात:प्रधानमंत्री ने किया उदघाटन।

देहरादून 25 मई 2023,

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने देहरादून-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वर्चुअली उद्घघाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने नव विद्युतीकृत रेल खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित किया और उत्तराखंड को 100 प्रतिशत विद्युत कर्षण (ट्रैक्शन) वाला राज्य घोषित किया।

प्रधानमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए देहरादून और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड के सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि यह ट्रेन देश की राजधानी को उत्तराखंड की देवभूमि से जोड़ेगी। उन्होंने बताया कि दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय और कम हो जाएगा और ट्रेन में उपलब्ध सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंद दायक बनाने वाली है। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून रेलवे स्टेशन में मौजूद रहे।

उत्तराखंड में प्रारंभ होने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ यह विशेष रूप से राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा अनुभवों के एक नए युग का प्रारंभ करेगी। ट्रेन स्वदेशी है और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दिल्ली के बीच की दूरी 4.5 घंटे में तय करेगी।

सार्वजनिक परिवहन के स्वच्छ साधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री के विजन से निर्देशित भारतीय रेल देश में रेल मार्गों को पूरी तरह से विद्युतीकृत करने की खोज में है। प्रधानमंत्री ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड में नए विद्युतीकृत रेल लाइन खंडों को समर्पित किया। इसके साथ राज्य अपने पूरे रेल मार्ग का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण कर देगा। विद्युतीकृत खंडों पर इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों के परिणामस्वरूप ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और ढुलाई क्षमता में वृद्धि होगी।

22457, 22458 देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का किराया एसी चेयर कार में 1065 रुपए जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1890 रुपए है। वहीं इस ट्रेन की औसत रफ्तार 63.41 जबकि अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है। यह वन्दे भारत ट्रेन सुबह 07 बजे देहरादून से छूटेगी और 11.45 पर आनन्द विहार रैलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। उसी दिन सांय 17.50 पर आनन्द विहार से छूटेगी और रात्रि 22.35 पर देहरादून पहुंचेगी।

Related posts

526 करोड़ रूपये से प्रदेश के 4 जिलों में बनेगे दो सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस ₹

उत्तराखंड विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र दो दिन चलने के पश्चात अनिश्चित काल के लिए स्थगित।

Dharmpal Singh Rawat

अब हटेंगे पुराने डीजल वाहन, हो रही देहरादून में ये तैयारी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment