राष्ट्रीय समाचार

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया।

दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में पांच स्थानों मुंबई (महाराष्ट्र), असम (गुवाहाटी) कोझिकोड (केरल) शिमला (हिमाचल प्रदेश) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के , विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ बातचीत की और इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री के साथ हुए इस यादगार वार्तालाप में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाखों लाभार्थियों ने बेहद उत्साह और जोश के साथ भागीदारी की। यह वार्ता लाभार्थियों के वास्तविक जीवन पर सरकारी योजनाओं के परिवर्तनकारी प्रभाव को प्रदर्शित करता हैं।विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं के पूर्ण लाभ को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) वैन का लाभ उठाते हुए प्रत्येक स्थान पर विभिन्न योजनाओं के लिए शिविर आयोजित करते हुए समग्र और समावेशी विकास के लिए जारी यह यात्रा सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रोपड़ जिले के घनौला गांव में कार्यक्रम में उपस्थिति रहे। इस अवसर पर उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए आर्थिक विकास की मुख्यधारा से जुड़ने में कोई पीछे न रहे, इस संकल्प के साथ उन आम लोगों के दरवाजे तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जो आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, पीएम उज्जवला, आधार नामांकन आदि जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहे हैं।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल और पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा ने आज नई दिल्ली में एनडीएमसी सिविक सेंटर में विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ दक्षिणी दिल्ली में एक वीबीएसवाई कार्यक्रम में भाग लिया और केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी चाणक्यपुरी में एक वीबीएसवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

*****

Related posts

नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस) 23 मार्च 2022 को शहीद दिवस मनायेगा।

Dharmpal Singh Rawat

जागर गायिका कमला देवी को कोक स्टूडियो में गायन  पर सीएम धामी ने दी बधाई

गणतंत्र दिवस परेड: इस बार राजपथ पर नजर आएगी देवभूमि उत्तराखंड के डोबरा-चांठी पुल की झांकी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment