राज्य समाचार

थराली बाजार और सिमलसैण गांव के अस्तित्व को खतरा

 

सिमलसैण गांव के लोग भी अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं

S B T NEWS

थराली। चमोली के थराली में 18 जून को हुई भारी बारिश के बाद अब पिंडर नदी के किनारे बसा थराली बाजार और सिमलसैण गांव के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। बाजार के व्यापारी डर के कारण अपनी दुकानें खाली करने लगे हैं। तो दूसरी तरफ सिमलसैण गांव के लोग भी अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं।

18 जून को हुई भारी बारिश ने पिंडर नदी के जलस्तर को बैनोली के बस्ती तोक सिमलसैण गांव और थराली बाजार की सुरक्षा दीवारों तक पहुंचा दिया था। इससे सुरक्षा दीवार को काफी क्षति पहुंची थी। साथ ही आबादी पर भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है।

वहीं अब लोगों को मॉनसून में होने वाली बारिश से और भी ज्यादा डर लग रहा है. घबराए गांव के लोग व बाजार के व्यापारी अपने घर-दुकानें छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। लोगों ने जल्द स्थानीय प्रशासन से पिंडर नदी के दोनों किनारों से बाढ़ सुरक्षा के कार्य कराए जाने की मांग की है।

Related posts

नई दिल्ली: सड़क व पुलों के लिए सीएम धामी ने पीएम मोदी से मांगे 5550 करोड़ रूपए 

Dharmpal Singh Rawat

नौकरी का फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र लेकर युवक पहुंचा देहरादून DM, मुकदमा

Dharmpal Singh Rawat

मुजफ्फरनगर गोलीकांड की 28वीं बरसी पर देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्थल में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजली।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment