Uncategorized निर्वाचन

Voting continues by government employees under electronic postal ballot system in Uttarak hand.

उत्तराखंड, अपर मुख्य निर्वाचन विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया कि उत्तराखण्ड में इलेक्ट्रॉनिक डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) के तहत 93187 सरकारी कर्मचारियों को मतदान करने के लिए डाक मतपत्र प्रेषित किये गए।अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 76 हजार डाक मतपत्र डाउनलोड किये जा चुके हैं। शेष डाक मतपत्र 07 अप्रैल 2024 तक डाउनलोड होने की संभावना है।

अपर मुख्य निर्वाचन ने कहा कि प्रिंट मीडिया में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन के लिए राजनैतिक दल/ आवेदकों को राज्य अथवा जनपद स्तर पर गठित एमसीएमसी कमेटी को आवेदन देकर पूर्व-प्रमाणन कराना होगा। मतदान की समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व प्रचार अवधि समाप्त हो जाती है।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की प्रक्रिया देहरादून जिले में 05 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो गई है, अभी तक देहरादून जिले में 1240 ऐसे मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मतदान कर लिया है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने यह भी बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि मतदान के दिन और के एक दिन पहले समाचारपत्रों में प्रकाशित होने वाले राजनैतिक वतदानज्ञापनों के प्रकाशन से पहले रिटर्निंग ऑफिसर से अनुमति लेनी आवश्यक है।


Deprecated: substr(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-content/themes/pennews/inc/extras.php on line 1337

Related posts

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि 6 माह बढ़ाने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया ।

Dharmpal Singh Rawat

The fifth phase of voting will be held in 8 states/UTs, including 49 Lok Sabha seats, and 35 assembly constituencies in Odisha.

Dharmpal Singh Rawat

सचिव आपदा प्रबन्धन ने आपदा कन्ट्रोल रूम या डिजास्टर मैनेजमेंट सेल स्थापित करने के दिए सख़्त निर्देश 

Leave a Comment