निर्वाचन

Voting for Lok Sabha General Elections 2024 was completed peacefully in Dehradun district.

देहरादून, लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतदान जनपद देहरादून में शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुये। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के सभी 1880 बूथ पर सांय 05 बजे तक 55.64 मतदान प्रतिशत् तथा 55.85 वोटर टर्नआउट रहा।

जनपद के चकराता विधानसभा में 52.53, विकासनगर में 64.31, सहसपुर में 62.94, धर्मपुर में 51.8, रायपुर में 54.94, राजपुर रोड में 50.44, देहरादून कैन्ट में 51.66, मसूरी में 51.01, डोईवाला में 60.17, ऋषिकेश में 52.79 प्रतिशत् मतदान हुआ।

महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में मतदान कार्य सम्पन्न कराकर पोेलिंग पार्टिया वापस लौटने लगी। जनपद में आज देर रात्रि तक 1758 पोलिंग पार्टियां पंहुचेगी तथा विधानसभा चकराता की दूरस्थ क्षेत्र की 122 पोलिंग पार्टीयां अपने मतदान केन्द्र पर ही रात्रि विश्राम कर अगली सुबह जनपद मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने मतदान सम्पन्न कराकर वापस लौटी पार्टीयों को शुभकामना दी। उन्होंने नोडल अधिकारी भोजन/जलपान व्यवस्था को निर्देश दिए कि कार्मिकों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

आज के महत्वपूर्ण दिन पर श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड महोदय का उत्तराखंड के संभ्रांत  नागरिकों के नाम संदेश।

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को मतदान स्थल स्कॉलर होम स्कूल जूनियर साइड, राजपुर, देहरादून पहुंच कर मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य एवं दायित्व है कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं।

देहरादून जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने प्रातः अपना वोट जीआरडी पॉलीटेक्निक कॉलेज में बूथ पर डाला। इसके उपरान्त उन्होंने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पोलिंग बूथ का किया संयुक्त निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। पुलिस प्रेक्षक रोमिल बानियां ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने पत्नी श्रीमती श्रद्धा जोगदंडे संग जीआरडी पॉलिटेक्टिक राजपुर रोड में मतदेय स्थल पर मतदान किया।

Voting for Lok Sabha General Elections 2024 was completed peacefully in Dehradun district.

 

 

Related posts

In the sixth phase, peaceful voting was held on 58 seats in 8 states/union territories, a total of 59.06 percent people voted.

Dharmpal Singh Rawat

District Magistrate Dehradun conducted on-site inspection of various polling stations set up for the Lok Sabha elections.

Dharmpal Singh Rawat

Suvidha Portal and C-Vigil App to ease and simplify the election process.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment