राष्ट्रीय समाचार

We are BJP people, we are not afraid. PoK belongs to India, will remain so and we will take it. Home Minister Amit Shah

उत्तर प्रदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में दावा किया कि लोकसभा 2024 के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और कांग्रेस के लोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर ठीकरा फोड़ेंगे। चार जून की दोपहर को आप देखना, राहुल बाबा के लोग प्रेस कांफ्रेंस करेंगे कि हम ईवीएम के कारण हार गये। हार का ठीकरा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर नहीं फूटेगा। यह ठीकरा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे साहब पर फूटेगा और उनकी नौकरी जाने वाली है।

अमित शाह ने दावा किया कि, लोकसभा चुनावों के पांच चरण में प्रधानमंत्री मोदी जी 310 सीटें जीत चुके हैं। छठा चरण हो गया है। अब सातवां होने वाला है। आप लोगों को 400 पार कराना है। उन्होंने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में राहुल बाबा की कांग्रेस पार्टी को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी और अखिलेश बाबू आपके प्रति सहानुभूति से मैं बात करूं तो आपको चार सीटें भी नहीं आ रही हैं।

गृह मंत्री ने दावा किया कि अगर जनता ने गलती से भी सपा और कांग्रेस को जिताया तो पिछड़े, अति पिछड़े और दलित वर्गों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और हैदराबाद में यही काम किया गया है और बंगाल में भी किया था मगर हाई कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी। मुस्लिम आरक्षण संविधानसम्मत नहीं है और विपक्ष अपने वोट बैंक को जिंदा करने के लिए मुस्लिम आरक्षण की बात करता है, जिसका सीधा खामियाजा पिछड़े वर्ग को भुगतना पड़ेगा। । विपक्षी गठबंधन की सरकार बनी तो कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाएगा, तीन तलाक की व्यवस्था वापस लायी जाएगी, आतंकवादियों से बातचीत शुरू हो जाएगी और राम मंदिर पर बाबरी ताला लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव कार सेवकों पर गोली चलवाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच है।

प्रधानमंत्री मोदी जी की उपलब्धियां बताते हुए दावा किया कि कांग्रेस ने राम मंदिर मुद्दे को 70 साल तक लटकाए रखा, मगर मोदी जी ने पांच साल में मंदिर के लिए भूमि पूजन भी किया और उसकी प्राण-प्रतिष्ठा भी कर दी। प्रधानमंत्री ने औरंगजेब का तोड़ा हुआ काशी विश्वनाथ मंदिर बनवाया और सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी हमें डरा रही है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। उससे पाकिस्तान ऑक्युपाइड काश्मीर नहीं मांगिए। गृह मंत्री ने कांग्रेस को चुनौती दी और कहा, राहुल बाबा… आपकी पार्टी डरती होगी एटम बम से। हम तो भाजपा वाले हैं, डरते नहीं हैं। पीओके भारत का है, रहेगा और उसको हम लेकर रहेंगे।

We are BJP people, we are not afraid. PoK belongs to India, will remain so and we will take it. Home Minister Amit Shah

Related posts

भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अनेक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ।

Dharmpal Singh Rawat

राज्यसभा सांसद संजय सिंह 10 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में रहेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड की प्रस्तावित फिल्म नीति में नई फिल्म लोकेशनों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रावधान

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment