मौसम राज्य समाचार

मौसम: राज्य में 4 अगस्त तक का बारिश का पूर्वानुमान 

 

उत्तराखंड पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने बागेश्वर और नैनीताल जिले में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

जबकि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में 4 अगस्त तक बारिश रहने का पूर्वानुमान है।

 

इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश रहेगी। उन्होंने कहा कि बागेश्वर और नैनीताल जिले में अगले 12 घंटे कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही अन्य जिलों में भी भारी बारिश के कुछेक दौर रहने के आसार हैं।

 

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है। मुक्तेश्वर में तापमान 15 डिग्री और नई टिहरी में बुधवार को तापमान 17.3 डिग्री तक पहुंच गया। इधर, देहरादून में गुरुवार को कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है, बाकी स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे।

Related posts

रुद्रप्रयाग : गौरीकुण्ड में निरन्तर जारी है ढूंढखोज अभियान,कुल 7 शव हो चुके हैं बरामद

Dharmpal Singh Rawat

जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कसेगा कानूनी शिकंजा 

Dharmpal Singh Rawat

गोसदन अनुदान वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम में 39 गोसदनों को अनुदान राशि रु० 10.48 करोड़ अनुदान राशि वितरित।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment