राज्य समाचार

बेतहाशा बढ़ रहे पर्यटन को लेकर हाई कोर्ट चिंतित सरकार को वीकेंड लॉकडाउन के बारे में पुनर्विचार करने का आदेश दिया

 

तीसरी लहर की आशंका

पर्यटन के नाम पर तोड़े जा रहे नियम, हाईकोर्ट ने जताई चिंता
देहरादून,मसूरी और राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने को लेकर हाई कोर्ट चिंतित

S B T NEWS

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप के कम होने और तीसरी लहर की आशंका के बीच बेतहाशा बढ़ रहे पर्यटन को लेकर हाई कोर्ट ने चिंता जताते हुए सरकार को वीकेंड लॉकडाउन के बारे में पुनर्विचार करने का आदेश दिया।

देहरादून समेत मसूरी और राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने को लेकर हाई कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि नैनीताल ज्यूडिशियल कैपिटल है, इसके बावजूद स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि नैनीताल में भारी भीड़ के बीच न तो मास्क के नियम का पालन हो रहा है, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का।

उत्तराखंड में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के बारे में मीडिया में जो रिपोर्ट्स प्रकाशित हुईं, उन पर संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने न केवल चिंता जाहिर की बल्कि सरकार से कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर वह पर्यटन और स्वास्थ्य संबंधी मामलों में उचित कदम उठाते हुए पुनर्विचार करे। हाई कोर्ट ने कहा कि अगली तारीख तक राज्य के मुख्य सचिव वीकेंड लॉकडाउन पर निर्णय की जानकारी कोर्ट को दें।

हाई कोर्ट ने कोविड को लेकर चल रहीं राज्य भर की तैयारियों को लेकर जवाब तलब किए हैं। स्वास्थ्य सचिव को आदेश देते हुए कोर्ट ने कहा कि डेल्टा प्लस के संबंध में इंतजाम क्या हैं व कितने केस मिले हैं, इस बारे में रिपोर्ट कोर्ट को दी जाए। सीएचसी में डॉक्टरों की स्थिति और जूनियर डॉक्टरों के मानदेय बढ़ाने पर भी सरकार को विचार करने के निर्देश कोर्ट ने दिए।

Related posts

Uttarakhand Assembly Monsoon Session 2021: Five Days Assembly Session Starts From Today – उत्तराखंड विधानसभा: पांच दिवसीय मानसून सत्र का आगाज, श्रद्धांजलि और संवेदनाओं को समर्पित रहा पहला दिन

Dharmpal Singh Rawat

रोजगार के लिए सेवायोजन एवं कौशल विकास विभाग द्वारा नियमित रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए: मुख्यमंत्री धामी।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून भवन निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा प्रेस क्लब परिसर का क्लब के पदाधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment